Lakhimpur: मकान में हुआ तेज धमाका, मां-बेटे की मौत, 5 घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के लखीमपुर खीरी में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां के जंगबहादुरगंज कस्बे में एक मकान में तेज धमाका हुआ, जिससे पूरा मकान जमींदोज हो गया. इस हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई है. वहीं, 5 लोग घायल बताये जा रहे हैं. धमाका इतना जबरदस्त था कि पड़ोसी के मकान का लिंटर भी गिर गया. वहीं, मकान के आसपास बंधे दो मवेशी भी मर गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी के मुताबिक, जंगबहादुरगंज में बब्बू का मकान है. उसके मकान में शाहजहांपुर के गांव दबौरा निवासी मोहम्मद नबी (40) अपनी पत्नी हलीमा (30) और पुत्र जीशान (14) के साथ किराये पर रहता था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 06:00 बजे अचानक तेज धमाका हो गया, जिससे पूरा मकान धराशायी हो गया. मकान ढहने से दोनों परिवार के कई लोग मलबे में दब गए.

आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ बचाव कार्य शुरू किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. सभी को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने हलीमा और उसके पुत्र जीशान को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में मोहम्मद नवी, मकान मालिक बब्बू, उसकी पत्नी पीर बानो, पुत्री अलीना और मोहम्मद शमद घायल है, इनकी हालत गंभीर बताई गई है.

परिवार वालों का कहना है कि गैस सिलिंडर लीकेज होने से हादसा हुआ है. वहीं, ग्रामीण इसे संदिग्ध मान रहे हैं. मौके पर एक सिलिंडर सही मिली है. मकान में पटाखा बनाने का कार्य होने की भी चर्चा है. हालांकि, पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

 

Also Read: UP: राम मंदिर आंदोलन में प्राण गंवाने वालों को मिलेगा सम्मान, तैयारियों में जुटा ट्रस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.