महादेव एप फ्रॉड केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में छापेमारी, 580 करोड़ रुपए किए सीज

Mahadev App Fraud Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी (Mahadev App Fraud Case) मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, रायपुर, इंदौर समेत कई जिलों में छापेमारी की।

इस कार्रवाई ने प्रवर्तन निदेशालय ने 1.86 करोड़ रुपये कैश और 1.76 करोड़ की कीमती चीजों को जब्त किया है। सट्टेबाजी मामले में 580 करोड़ रुपये सीज कर दिए हैं।

रायपुर की एक स्पेशल कोर्ट के समक्ष नया आरोपपत्र

आपको बता दें कि इस मामले में जांच एजेंसी 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इतना ही नहीं अब तक 1296.05 करोड रुपए/प्रॉपर्टी फ्रीज और जब्त किए जा चुके है। मामले की जांच जारी है। इससे पहले ईडी ने महादेव ऑनलाइन बुक एक के माध्यम के जरिए अवैध सट्टेबाजी (Mahadev App Fraud Case) और गेमिंग से जुड़े धनशोधण के एक मामले में रायपुर की एक स्पेशल कोर्ट के समक्ष नया आरोपपत्र दायर किया था।

ईडी अधिकारियों ने बताया कि संघीय एजेंसी इस दूसरी अभियोजन शिकायत (आरोपपत्र) को दुबई में अधिकारियों के साथ साझा करेगी। ताकि एप के दो मुख्य प्रमोटर्स रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर का  प्रत्यर्पण सुनिश्चित किया जा सके।

बता दें कि अधिकारियों ने बताया कि करीब 1,700-1,800 पन्नों का नया आरोपपत्र एक जनवरी को दायर किया गया था। कथित कैश कूरियर असीम दास, पुलिस कांस्टेबल भीम सिंह यादव, एप से जुड़े एक प्रमुख कार्यकारी शुभम सोनी समेत पांच आरोपियों को आरोपी बनाया गया है।

क्या है ये मामला?

जांच एजेंसी ईडी के मुताबिक इस मामले में अपराध की अनुमानित आय लगभग छह हजार करोड़ रुपये है। ईडी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले नवंबर में दावा किया था कि फॉरेंसिक विश्लेषण और असीम दास की ओर से दिए गए बयान में चौंकाने वाले आरोप लगाए गए हैं।

इसके अनुसार महादेव सट्टेबाजी एप के प्रमोटरों ने भूपेश बघेल को अब तक लगभग पांच सौ आठ करोड़ रुपये का भुगतान किया है। जबकि भूपेश बघेल ने इन आरोपों को उनकी छवि खराब करने का प्रयास बताया था।

Also Read: Himachal Politics: कांग्रेस का बड़ा फैसला, सुक्खू बनें रहेंगे हिमाचल प्रदेश के सीएम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.