Bihar : फ्लोर टेस्ट से पहले हलचल हुई तेज, RJD विधायकों को किया गया नजरबंद

Sandesh Wahak Digital Desk : बिहार की राजनीति में अगला हफ्ता राजनीतिक मायनों बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को 12 फरवरी को बहुमत साबित करना है।

दूसरी ओर बहुमत साबित किए जाने से पहले सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर विधायकों को सहेजने में जुट गए हैं, जहां फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों को अपने आवास पर रखने का इंतजाम कर दिया है।

जानकारी के अनुसार विधानसभा में सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायकों का सामान पटना में पार्टी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आधिकारिक आवास पर लाया जा रहा है।

वहीं फ्लोर टेस्ट से पहले आज शाम पटना में ही आरजेडी विधायकों और महागठबंधन के विधायकों की बैठक हुई, बताया जा रहा है कि बैठक के बाद नेता यहीं रुके हुए हैं।

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले महागठबंधन के विधायकों को अपने आवास पर बुलाया, वहीं उन्होंने अपने सभी विधायकों को अपने आवास में ही अगले 2 दिनों तक रखने का इंतजाम कर दिया है। 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट तक आरजेडी के सभी 79 विधायक तेजस्वी के सरकारी आवास पर ही रहेंगे।

Also Read : संसद में जयंत चौधरी की स्पीच पर भड़की कांग्रेस, उपराष्ट्रपति से कहा- किस नियम के तहत बोलने का अवसर दिया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.