Bihar : गड्ढे में पलटी कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत

Bihar News : बिहार के बेगूसराय में होली के दिन एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां एक कार के अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट जाने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हैं। वहीं मृतकों में मां- बेटी और एक और महिला शामिल है जबकि घायलों मे पिता बेटा और ड्राइवर शामिल है। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यह घटना बछवारा थाना क्षेत्र के झमटिया एन एच 28 के पास की है।

घटना के संबंध मे बताया जा रहा है की कार पर सवार होकर एक परिवार होली के मौके पर मुजफ्फरपुर से जमुई जा रहा था, जहां इस दौरान कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, जिसके बाद कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले सुधीर कुमार की पत्नी अर्चना देवी उनकी बेटी नम्रता कुमारी और एक अन्य महिला के रूप में हुई है।

सभी लोग कार पर सवार होकर दलसिंहसराय की तरफ से बेगूसराय की तरफ जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयीं। वही घटना के संबंध मे परिजन गौतम कुमार ने बताया की सभी लोग मुजफ्फरपुर से कार पर सवार होकर जमुई जा रहे थे, तभी बछवारा थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है।

इस घटना में मां बेटी और एक महिला की मौत हुई है वही तीन अन्य लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, वहीं आगे की कारवाई मे जुट गयीं है।

Also Read : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में जवानों के संग मनाया होली का जश्न, बोले- अपने परिवार के बीच आया हूं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.