Bihar Caste Census: सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक, BJP ने किया विरोध

All Party Meeting of Nitish Kumar: बिहार में जातिगत गणना के आंकड़े जारी होने के बाद मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में नौ पार्टियों को आमंत्रित किया गया था. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई बैठक में जाति आधारित गणना के आंकड़ों पर चर्चा हुई. वहीं, बीजेपी के नेता और ‘हम’ संयोजक जीतन राम मांझी ने मौजूदा जाति आधारित गणना में कई खामियों को सरकार के सामने रखा. इस पर सीएम नीतीश ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को उसे दूर करने की बात कही.

मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई इस बैठक में सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े नहीं रखे गए हैं, जिसका बीजेपी ने विरोध किया है. सीएम नीतीश ने आश्वासन दिया है कि सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़ों को विधानसभा में सत्र के दौरान रखा जाएगा. बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और हरि सहनी शामिल हुए. वहीं, महागठबंधन की तरफ से छह और एनडीए की तरफ से दो, एक एआईएमआईएम के नेता बैठक में शामिल हुए. 9 पार्टीयों के नेता बैठक में शामिल हुए.

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने इस जातीय गणना की रिपोर्ट को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह कोई परीक्षा में एवरेज मार्किंग किया जाता है, उसी तरह ही इसमें किया गया है. किसी को घटा कर किसी को बढ़ा दिया गया, इससे स्थिति यह हो गई कि कहीं खुशी तो कहीं गम की स्थिति है. एक ही जाति को कई वर्गों में बांट दिया गया.

 

Also Read: मायावती ने कहा- बिहार की तर्ज पर यूपी में भी जातिवार जनगणना कराये सरकार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.