Bihar Teacher Recruitment : प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती हुई शुरू, जल्द कर लें आवेदन

Bihar Teacher Recruitment : सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है, जहां बिहार में इस समय दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया जारी है। वहीं हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जहां जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कक्षा एक से पांच की कक्षाओं में 9000 से ज्यादा पदों पर शिक्षकों के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी।

वहीं ऐसे में कैंडिडेट्स के पास अच्छा मौका है, वहीं कैंडिडेट्स अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं। वहीं उम्मीदवार 16 नवंबर 2023 से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, जहां कैंडिडेट्स प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए 25 नवंबर 2023 तक लास्ट आवेदन कर सकते हैं।

इसके साथ ही यहां कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक करने के बाद ही इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करें।

वहीं जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट्स राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित कराई जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होने चाहिए जैसे कि प्राइमरी शिक्षकों के अध्यापकों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स CTET पेपर I या Bihar TET पेपर पास होने चाहिए, इस भर्ती में आवेदनव करने के लिए कैंडिडेट्स के पास डीएलएड की डिग्री होना चाहिए।

Also Read: Lucknow University में फैकल्टी के इतने पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.