‘भाजपा चाहती है कि भारत में सिर्फ एक ही नेता हो…’, वायनाड में बोले राहुल गांधी

Sandesh Wahak Digital Desk: केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को राहुल गांधी ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर ‘देश में एक नेता’ का विचार थोपने का आरोप लगाया और कहा कि यह देश के लोगों का अपमान है।

वायनाड से सांसद राहुल ने कहा कि भारत फूलों के गुलदस्ते की तरह है और हर एक का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि यह पूरे गुलदस्ते की सुंदरता को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि भारत में केवल एक ही नेता होना चाहिए, यह विचार प्रत्येक युवा भारतीय का अपमान है। राहुल अपने चुनाव अभियान के तहत एक रोडशो करने के बाद वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे।

बीजेपी और RSS पर राहुल गांधी का हमला

उन्होंने सवाल किया कि भारत में एक से अधिक नेता क्यों नहीं हो सकते? राहुल ने दावा किया कि यही विचारधारा कांग्रेस और भाजपा के बीच का मुख्य अंतर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के लोगों की बात सुनना चाहती है और उनकी आस्था, भाषा, धर्म, संस्कृति से प्यार व उनका सम्मान करना चाहती है।

राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा ऊपर से कुछ थोपना चाहती है। उन्होंने कहा कि ‘हमें राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा की वजह से अंग्रेजों से आजादी नहीं मिली। हम चाहते हैं कि भारत पर उसके अपने ही लोगों का शासन हो।

वायनाड से फिर से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे राहुल लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद दूसरी बार निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने इस महीने की शुरुआत में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वायनाड में एक विशाल रोडशो कर चुनाव अभियान की शुरुआत की थी।

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राहुल ने वायनाड से 4,31,770 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की थी। केरल की 20 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

Also Read: Delhi Excise Policy Scam: केजरीवाल को नहीं मिली जमानत, 23 अप्रैल तक बढ़ाई गई…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.