Kasganj Crime : आवभगत के लिए लाये थे मिठाई, खाते ही परिवार पहुंच गया अस्पताल

Kasganj Crime News : उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में फूड और सेफ्टी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही लोगों को भारी पड़ गई। बता दें जैसे ही त्योहारों का सीजन चला जाता है सब कुछ नोर्मल हो जाता है लेकिन उनकी इस लापरवाही की कीमत अक्सर लोगों को चुकानी पड़ती है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया यूपी के कासगंज से, जहां एक परिवार के मुखिया शमशुल कमर अपनी लड़की की शादी के कार्यक्रमों के लिए गंजडुंडवारा स्थित सहावर अड्डे की मुख्तार की दुकान से छैना और मावे की पांच किलो मिठाई खरीद कर ले गए थे। उस मिठाई के खाने के बाद 11 लोगों की हालत बिगड गई, जिन्हें उपचार के लिए कस्बा गंजडुण्डवारा के पटियाली रोड स्थित साई हास्पिटल ले जाया गया।

बता दें सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र केरारा गांव निवासी शमशुल कमर के यहां उनकी बेटी के लिए शादी पक्की करने ग्राम कनोई से लोग आए थे, वहीं उनकी आव भगत के लिए सुल्तान दोपहर में कस्बे के सहावर रोड के पास मुख्तार मिष्ठान भण्डार से मिठाई लेकर आए थे।

दूसरी ओर शादी पक्की होने के कार्यक्रम के बाद जैसे ही शाम 7 बजे मिष्ठान परोसा गया मिष्ठान खाते ही थोड़ी देर में सभी की हालत बिगड गई और इसका सेवन करने वाले 11 लोग उल्टी, सिरदर्द, दस्त की शिकायत से पीड़ित हो गये।

वहीं इसमें चार बच्चे, चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल थीं, इस मामले में पीड़ित सुल्तान ने बताया कि शायद मिठाई दूषित थी, उसी के खाने के बाद सभी की हालत बिगड़ गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस के क्षेत्राधिकारी वी के राना, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार और लेखपाल बृजबिहारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों का हालचाल जाना।

Also Read : Salman Khan Death Threat: सलमान खान को लॉरेंस गैंग की लास्ट वॉर्निंग, कहा- ‘फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही…’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.