UP News: खुलेआम गर्भपात करा रहा ये हॉस्पिटल, बाकायदा रेट लिखकर लगाया बोर्ड

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में स्थित एक हॉस्पिटल का कारनामा सामने आया है। इस प्राइवेट हॉस्पिटल के जरिये खुलेआम गर्भपात का किया प्रचार जा रहा है। इस हॉस्पिटल के बाहर गर्भपात कराने का एक बोर्ड लगा हुआ है, जिस पर लिखा हुआ है ढाई हजार रुपए में कराएं गर्भपात। इसका फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसको संज्ञान में लेकर सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं।

मांगलिक हॉस्पिटल का है मामला

दरअसल, ये पूरा मामला रोरावल थाना इलाके के एटा चुंगी का है और इस प्राइवेट हॉस्पिटल का नाम मांगलिक हॉस्पिटल है। इस हॉस्पिटल के माध्यम से खुलेआम गर्भपात किया जा रहा है। गर्भपात कराने के लिए बाकायदा इसका प्रचार भी एक बोर्ड लगाकर किया जा रहा है। हॉस्पिटल के बाहर लगे हुए बोर्ड पर लिखा है कि यहां दवाओं सहित गर्भपात 2500 रुपये में कराएं। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड के लिए 500 रुपये अलग से देने होंगे।

जांच में जुटी टीम

सीएमओ नीरज त्यागी ने बताया कि आज एक मांगलिक हॉस्पिटल की सूचना प्राप्त हुई है। जिसमें उसकी दीवार पर गर्भपात से संबंधित एक बोर्ड लगा हुआ है। जानकारी होने पर टीम भेजी गई है। जांच कराई जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि हॉस्पिटल रजिस्टर्ड है या नहीं। इस तरीके की चीजों का प्रदर्शन निषेध है।

कार्रवाई के लिए बनी टीम

सीएमओ ने बताया कि हमारे नियम की जो अनदेखी कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए टीम बना दी गई है। इस टीम में नोडल अधिकारी को भी रखा गया है। अभी डॉक्टर रंजीत चौधरी और लोग जांच के लिए गए हैं। वास्तव में यह सही है तो निलंबन तक की कार्रवाई की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.