जेमिमा रॉड्रिग्स ने किया शानदार प्रदर्शन, शान से जीती भारतीय महिला टीम

Sandesh Wahak Digital Desk: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने आज शानदार जीत हासिल की है। जानकारी के अनुसार ढाका में खेले गए मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 108 रनों से जीत हासिल की, वहीं टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सिर्फ 228 रन बनाए थे।

दूसरी इस स्कोर को देख करके लग रहा था कि यह स्कोर काफी कम है और बांग्लादेश के पास जीत का मौका है लेकिन हुआ कुछ और। बता दें टीम इंडिया ने यह मैच एकतरफा अंदाज में जीता और इसकी बड़ी वजह रही जेमिमा रॉड्रिग्स का शानदार प्रदर्शन, जेमिमा रॉड्रिग्स ने पहले बल्ले से 78 गेंदों में 86 रनों का योगदान दिया और उसके बाद उन्होंने गेंद से कहर बरपाते हुए महज 3 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

वहीं उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी टीम सिर्फ 120 रनों पर ढेर हो गई, वहीं जेमिमा ने ये 4 विकेट सिर्फ 19 गेंदों पर चटकाए। इसके साथ ही जेमिमा ने मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की, वो टीम की बेस्ट बल्लेबाज रहीं। उन्होंने 78 गेंदों में 86 रन बनाए, वहीं मुश्किल पिच पर जेमिमा का स्ट्राइक रेट 110 का रहा।

Also Read: पीवी सिंधू कोरिया ओपन के पहले दौर में हारी, राजावत ने दर्ज की जीत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.