सरकारी नौकरी: डाक विभाग में निकली बंपर भर्तियां, यूपी में खाली हैं इतने पद, ऐसे करें आवेदन

Sandesh Wahak Digital Desk: सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय ग्रामीण डाक विभाग में बंपर भर्तियां निकली हैं. डाक विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर देश के विभिन्न राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक के 30 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें यूपी के भी 3084 पद शामिल हैं.

इस तरह से यूपी के युवाओं के लिए भी नौकरी का बेहतरीन अवसर है. यूपी के 3084 पदों में 1471 पद अनारक्षित हैं. वहीं, 788 पद ओबीसी के लिए, 552 एससी, 40 एसटी, 195 ईडब्लूएस और 19 पद पीडब्लूडी-ए के लिए आरक्षित हैं.

बता दें कि इन पदों के माध्यम से ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पद भरे जाने हैं. कैंडिडेट्स के आवेदन 3 अगस्त से इस वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in पर लिए जाएंगे. डाक विभाग में भर्ती के आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 23 अगस्त है.

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास गणित और अंग्रेज़ी विषय के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 1हाईस्कूल पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही सेकंडरी स्तर तक स्थानीय भाषा की पढ़ाई भी होनी चाहिए.

इसके अलावा, कैंडिडेट को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए और साइकिल चलाना आना चाहिए. वहीं, कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.

 

Also Read: UP Police में भर्ती से पहले UPPRPB ने उठाया महत्वपूर्ण कदम, जानें लेटेस्ट अपडेट्स

Get real time updates directly on you device, subscribe now.