Byju’s CEO अर्जुन मोहन ने दिया इस्तीफा, अब फाउंडर रवींद्रन खुद संभालेंगे कमान

Byju’s Ceo Resigns : एडटेक कंपनी बायजू (Edtech Company Byju’s) के सीईओ अर्जुन मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब थिंक एंड लर्न के फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज संभालेंगे।

बता दें कि कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अर्जुन मोहन के इस्तीफे के बाद यह फैसला किया गया। थिंक एंड लर्न के पास बायजू ब्रांड का मालिकाना हक है।

Byju's CEO Arjun Mohan
Byju’s CEO Arjun Mohan

अर्जुन मोहन को बायजू इंडिया के सीईओ पद के लिए सात महीने पहले ही नियुक्त किया गया था। अपने बकाया कर्ज, कर्मचारियों को सैलरी और वेंडर्स के बकाया को चुकाने के लिए बढ़ते संघर्ष के बीच कंपनी की मना अब फाउंडर बायजू रवींद्रन संभालेंगे।

बायजू ने सोमवार को एक बयान में कहा, ”बायजू रवीन्द्रन कंपनी के दैनिक परिचालन को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक व्यावहारिक सोच अपनाएंगे। मोहन अब एक बाहरी एडवाइजर की भूमिका निभाएंगे।”

कंपनी ने कहा कि बदलाव के इस चरण में कंपनी तथा उसके फॉउंडर्स पढ़ाई से संबंधित टेक्नोलॉजी को लेकर अपनी विशेषज्ञता के जरिए मार्गदर्शन देंगे।

बायजू अब यूनिकॉर्न नहीं रहा है, बायजू की वैल्यूएशन में आई कमी के कारण अब इसे यूनिकॉर्न कैटेगरी से बाहर कर दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.