कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, भारत के इन हिस्सों में न जाने की दी सलाह

Sandesh Wahak Digital Desk: कनाडा ने जम्मू और कश्मीर में सिक्योरिटी की हालात को देखते हुए अपने नागरिकों से वहां न जाने को कहा है, जहाँ उन्होंने कहा कि वहां टेरेरिज्म और किडनैपिंग का खतरा है। इसके साथ ही असम और मणिपुर में भी न जाने की सलाह दी गई है। बता दें कि पिछले 2 दिन से भारत और कनाडा के बीच डिप्लोमैटिक विवाद बढ़ता जा रहा है।

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर लगाते हुए हमारे एक डिप्लोमैट को निकाल दिया। इसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के एक डिप्लोमैट को एक्सपेल कर दिया।

वहीं मंगलवार रात को कनाडा के सबसे बड़े अखबार ‘टोरंटो स्टार’ ने ट्रूडो का बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि कनाडा की सरकार भारत के साथ तनाव नहीं बढ़ाना चाहती लेकिन भारत को इन मुद्दों को गंभीरता से लेना होगा। दूसरी ओर कनाडा के साथ निज्जर की हत्या के बाद बढ़े तनाव के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने पीएम मोदी से मुलाकात की है।

भारत के टकराव के मुद्दे पर कैनेडियन अपोजिशन प्रधानमंत्री ट्रूडो से दूरी बनाता नजर आ रहा है। यहां के अपोजिशन लीडर पियरे पोएलिविर ने सोशल मीडिया पर कहा- हमारे प्रधानमंत्री को साफ और सीधी बात करनी चाहिए।

Also Read: भारत के विरोध में बयान देकर बुरे फंसे ट्रूडो, विपक्ष ने बुरी तरह से घेरा

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.