China : भारी बर्फबारी के बीच आपस में टकराईं दो ट्रेनें, घायल हुए 500 से ज्यादा लोग

China News : चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बर्फबारी के कारण दो मेट्रो ट्रेनें आपस में टकरा गईं, जहां हादसे में सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों के अनुसार 515 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 102 की हड्डियां टूटी हुईं थीं।

बीजिंग के नगर परिवहन आयोग ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि हादसा तब हुआ जब फिसलन भरी पटरियों के कारण आगे वाली ट्रेन को आपातकालीन ब्रेक लगाना पड़ा। वहीं ढलान वाले हिस्से से आ रही पिछली ट्रेन फिसल गई और प्रभावी ढंग से ब्रेक लगाने में विफल रही, जिसकी वजह से दोनों ट्रेनों की टक्कर हो गई।

बता दें यह दुर्घटना गुरुवार रात को शहर के पश्चिम में पहाड़ी पर चांगपिंग लाइन के ऊपरी जमीन वाले हिस्से पर हुई। वहीं यह लाइन शहर के उत्तरी क्षेत्र को सेवा प्रदान करती है, इसमें उच्च तकनीक केंद्र जिरकी और मिंग टॉम्ब्स भी शामिल हैं।

दुर्घटना के बाद 515 लोगों को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया, जिनमें से 102 की हड्डियां टूटी हुई पाई गईं। जिसमें कहा गया है कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस बात की जांच कर रहे हैं कि घायलों में कोई विदेशी शामिल है या नहीं।

Also Read : Israel-Hamas War : इजराइली सैनिकों ने अपने 3 नागरिकों को गोली मारी, हमास ने गाजा में बंधक बनाया था

Get real time updates directly on you device, subscribe now.