जनता की कमाई लूटने वाले आज जान की भीख मांग रहे : सीएम योगी  

सीएम योगी ने बलरामपुर में निकाय चुनाव की जनसभा को किया संबोधित

Sandesh Wahak Digital Desk : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले उन्हे गोंडा से देवीपाटन मंदिर पहुंचने में 4 घंटे लगते थे। वहीं पिछले दिनों नवरात्र के पहले दिन मात्र 45 मिनट में गोंडा से मंदिर पहुंच गये। आप सोचिए कि वह कौन लोग थे, जो सड़क, बिजली, गरीबों के आवास, नाले, गलियों का सारा पैसा हड़प जाते थे। ऐसे माफिया को आज हमने जेल के अंदर बंद करके रखा है।

यही माफिया पहले लूटते थे और फिर छाती चौड़ी करके चलते थे, लेकिन आज गले में तख्ती लटका कर जान की भीख मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बलरामपुर में निकाय चुनाव के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।

50 वर्षों से लंबित सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना को किया पूरा

सीएम योगी ने कहा कि नये उत्तर प्रदेश में बिना भेदभाव के हर गरीबों को मकान, बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा रहा है। 15 करोड़ लोगों को फ्री में राशन, 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के तहत 500000 प्रति वर्ष स्वास्थ्य बीमा का कवर और नौजवान के लिए रोजगार की व्यवस्था की जा रही है।

आज भारत बदल रहा

जबकि पहले माफिया नौजवानों को बहलाकर उनके हाथों में तमंचे पकड़वा देते थे। हमने कहा कि नौजवानों के हाथ में तमंचा नहीं टैबलेट होना चाहिये। ऐसे में हमने माफिया को जेल के अंदर किया और नौजवान को दो करोड़ टैबलेट देने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि आज भारत बदल रहा है। यहां इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं।

मां पाटेश्वरी के नाम पर विश्वविद्यालय देने का भी काम

प्रदेश में एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बड़े-बड़े  संस्थान बन रहे हैं। इतना ही नहीं 50 वर्षों से लंबित सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना को डबल इंजन की सरकार ने पूरा किया। पहले कोई पूछता ही नहीं था कि बलरामपुर में कभी मेडिकल कॉलेज बनेगा, लेकिन आज वर्ष तक मेडिकल कॉलेज प्रारंभ कर दिया जाएगा। यहां पर हमने मां पाटेश्वरी के नाम पर एक विश्वविद्यालय देने का भी काम किया है।

आज बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ नहीं हो सकता

सीएम योगी ने कहा कि देवीपाटन कमिश्नरी के बारे में कोई सोचता था कि यहां तीन-तीन मेडिकल कॉलेज बनेंगे। आज बहराइच और गोंडा में इसका  निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है जबकि बलरामपुर में हॉस्पिटल का कार्य पूरा हो गया है। श्रावस्ती में एयरपोर्ट निर्माण कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है। बलरामपुर के लोगों को लखनऊ वाया दिल्ली जाना होगा या कहीं और जाना होगा तो उन्हे अब बहराइच में ही एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के लिए बने संकट मोचक

सीएम ने कहा कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है वहीं हमार मिशन है। उन्होंने 9 वर्षों के अंदर देश की पूरी तस्वीर बदल कर रख दी। पहले दुनिया में धारणा थी कि भारत का विकास नहीं होगा, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की तस्वीर बदली है। इस अवसर पर मंत्री नितिन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, विधायक पलटू राम, कैलाश नाथ शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Also Read :- LKG से लेेकर 7th तक की किताबें बाजार से गायब, किताबों के लिए भटक रहे Parents

Get real time updates directly on you device, subscribe now.