Greater Noida: सीएम योगी Moto GP रेस देखने पहुंचे, विजेताओं को देंगे पुरस्कार

Sandesh Wahak Digital Desk: ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटोजीपी रेस का आयोजन हो रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ रेस देखने नोएडा पहुंचे हैं. सीएम योगी ने यहां पर मोटोजीपी के सीईओ से मुलाकात की. रेस देखने को बाद वो किसानों से वार्ता करेंगे.

CM Yogi Adityanath Moto GP Race

इसके बाद सीएम योगी बीआईसी पर तक निवेश को लेकर होने वाली करीब 300 कंपनियों के प्रतिनिधियों और मोटो जीपी के सीईओ समेत अन्य टीम के साथ बैठक करेंगे. साथ ही, राइडर्स और ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन होगा. मंत्रियों के साथ दोपहिया वाहन कंपनियों के मुख्य प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने के बाद गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय जाएंगे.

CM Yogi Adityanath Moto GP Race

सीएम योगी दोपहर करीब 03:45 बजे तक जीबीयू में रहेंगे और बौद्ध प्रदर्शनी का भी जायजा लेंगे. इसके बाद वो हेलीकॉप्टर से बीआईसी के लिए उड़ान भरेंगे. बीआईसी पर वह मोटो जीपी की फाइनल रेस देखने के साथ ही विजेता राइडर को पुरस्कार देंगे. शाम 05:00 बजे सीएम योगी गाजियाबाद हिंडन बेस के लिए रवाना होंगे.

CM Yogi Adityanath Moto GP Race

बता दें कि मोटो जीपी रेस का फाइनल आज होगा. मोटो जीपी फाइनल में डुकाटी बाइक सवारों की तिकड़ी पहली पंक्ति में रहेगी. रेस में अव्वल आने और पूर्व के नंबरों के आधार पर पोल पोजीशन पर रहने वाले मार्को बैसेकी पहली पंक्ति में होंगे. मोटो जीपी के फाइनल रेस को सीएम योगी फ्लैग-ऑफ करेंगे.

 

Also Read: UP Politics: बृजेश पाठक बोले- राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.