Yamuna Expressway Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से पलटी तेज रफ्तार वैन, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Yamuna Expressway Accident: यूपी के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर भयानक सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार वैन में अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है, जबकि 3 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. घायलों को पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ईलाज जारी है.

Yamuna Expressway Accident in Greater Noida

ये सड़क हादसा देर रात करीब 01:00 बजे जेवर इलाके में हुआ. आगे चल रही एक वैन को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. वैन में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें से 5 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया.

उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर एंबुलेंस के साथ पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. सबसे पहले वैन में से 3 घायल बच्चों को बाहर निकाला गया. उन्हें फौरन एंबुलेंस के जरिए जेवर के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. तीनों बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने पांचों शवों को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक्सप्रेस वे से क्षतिग्रस्त वैन को हटाकर देर रात ही यातायात बहाल कर दिया गया.

 

Yamuna Expressway Accident
Yamuna Expressway Accident

 

पुलिस ने बताया कि वैन में सवार सभी दिल्ली से झारखंड जा रहे थे. मृतकों की शिनाख्त 38 वर्षीय उपेंद्र, 36 वर्षीय बिजेंद्र, 30 वर्षीय कांति देवी, 12 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई चारों मूल रूप से झारखंड के पलामू जिला के रहने वाले हैं. लेकिन, वो यहां साउथ दिल्ली के जेजे कॉलोनी में रहते थे. मृतकों में शामिल 45 वर्षीय सुरेश दिल्ली के ही निवासी बताए रहे हैं. घायलों की पहचान 10 वर्षीय आर्यन, 8 वर्षीय आयुष और 16 वर्षीय सूरज के रूप में हुई है. तीनों जेजे कॉलोनी के ही रहने वाले हैं.

 

Also Read: स्मार्ट प्रीपेड मीटर से सेहत पर असर पड़ने की आशंका, ऊर्जा मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.