बिजली कटौती पर CM Yogi ने जताई नाराजगी, उर्जा मंत्री को किया तलब

यूपी में बिजली कटौती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एवं यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज को तलब कर नाराजगी जतायी।

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में बिजली कटौती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एवं यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज को तलब कर नाराजगी जतायी। राज्‍य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के आदेश दिए हैं।

प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को तत्काल सुधारा जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी गड़बड़ी हो, तुरंत उसे ठीक किया जाए। शहर हो या गांव, जहां कहीं भी ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना मिले, तत्काल प्रभाव से वहां ट्रांसफॉर्मर बदला जाए।

बिजली खरीदकर प्रदेशवासियों को उपलब्ध कराएँ

शुक्रवार देर शाम जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने बिजली व्यवस्था को लेकर जो नीति घोषित की है उसे पूरी तत्परता से लागू किया जाए। बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश में कहीं भी बिजली की कमी नहीं होनी चाहिए। यदि जरूरत हो तो आवश्यकतानुसार बिजली खरीदकर आम जनता को बिजली उपलब्ध कराई जाए।

गौरतलब है कि योगी नीत सरकार की बिजली नीति के अनुसार, जिला मुख्यालयों को 24 घंटे, तहसील मुख्यालय को 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था है।

CM Yogi ने स्पष्ट शब्दों में जिम्मेदारों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने साफ शब्दों में अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की फीडरवाइज जवाबदेही तय की जाए। यही नहीं, संबंधित अधिकारी प्रतिदिन हर जिले की समीक्षा करें, हर जिले में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए। जिले में नियमित रूप से जिलाधिकारी बिजली व्यवस्था की निगरानी करें।

Also Read: ट्विटर-ट्विटर खेलना बंद करें अखिलेश यादव: Anil Rajbhar

Get real time updates directly on you device, subscribe now.