Lucknow News: शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को नौकरी

Sandesh Wahak Digital Desk: बीते बुधवार की सुबह लद्दाख क्षेत्र के सियाचिन ग्लेशियर में आग लगने के दौरान जवानों को बचाते हुए सेना के कैप्टन डॉ. अंशुमान सिंह (Captain Anshuman Singh) शहीद हो गए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी ने शहीद अंशुमान के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद अंशुमान सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है। बता दें कि सियाचिन में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह देवरिया के रहने वाले थे।

हर संभव मदद करेगी सरकार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ हैं। प्रदेश सरकार की तरफ से शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

Captain Anshuman Singh
Captain Anshuman Singh

देवरिया लाया जाएगा पार्थिव शरीर

बीते बुधवार की तड़के लद्दाख क्षेत्र के सियाचिन ग्लेशियर में गोला बारुद बंकर में शार्ट सर्किट से आग लगने से कई टेंट जल गए थे। उसमें बुरी तरह से झुलसे अंशुमान सिंह शहीद हो गए। 26 वर्षीय कैप्टन अंशुमान सिंह पुत्र रवि प्रताप सिंह देवरिया के लार थाना क्षेत्र के बरडीहा दलपत के रहने वाले थे। कैप्टन अंशुमान रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात थे। लेकिन, इन दिनों उनकी तैनाती सियाचिन ग्लेशियर में थी। वर्तमान में लखनऊ के वह आलमनगर मोहान रोड स्थित एमरल्ड ग्रीन में रह रहे थे। इसी साल फरवरी में उनका विवाह हुआ था। गुरुवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लाया जाना था, लेकिन, अब उनका पार्थिव शरीर गोरखपुर के रास्ते उनके गृह जिले देवरिया ले जाया जाएगा।

अपने साथियों को बचाने में झुलसे

आग लगने पर कैप्टन अंशुमान अपने साथियों को बचाने में जुट गए। इस दौरान गंभीर रूप से झुलस गए। इस दौरान उनके साथ अन्य साथी भी हादसे में झुलस गए। झुलसे तीनों जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार आग की घटना तड़के तीन बजे हुई। इसमें मेडिकल आफिसर गंभीर रूप से झुलस गए, जिससे उनका निधन हो गया। तीन अन्य कर्मियों को धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ हुई और वे दूसरी डिग्री तक झुलस गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

 

Also Read: UP News: स्कूली बच्चों को CM योगी की सौगात, अभिभावकों के खाते में भेजे 2300 करोड़

Get real time updates directly on you device, subscribe now.