CM योगी बोले- बजरंग दल को बैन करने की बात कर कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election 2023) के प्रचार के दौरान चिकमंगलूर (Chikmagalur) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस कांग्रेस पर हमला बोला है और कहा कि वे पीएफआई जैसे संगठनों को खुलकर छूट देकर समाज विरोधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

कांग्रेस बजरंग दल को बैन करने की बात करके हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. बजरंग दल को बैन करने का मतलब, कांग्रेस के द्वारा सीधे-सीधे हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास है.

सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस या जेडीएस की गवर्नमेंट ने कर्नाटक के लिए क्या किया? इन्होंने केवल पीएफआई को प्रोत्साहित किया है. सीएम योगी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, जिन्हें एक भारत श्रेष्ठ भारत अच्छा नहीं लगता वे पीएफआई (PFI) जैसे संगठनों को उन्मुक्त कर समाज विरोधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. राष्ट्रवाद के लिए समर्पित बजरंग दल को बैन करने की बात कर रहे हैं. बजरंग दल को बैन करने की बात कर कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है.

सीएम योगी ने कहा, प्रभु श्री राम का यह सेवक आपकी सेवा के लिए, आपके स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश में आपका इंतजार करेगा. बता दें कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा है कि वह सत्ता में आने पर बजरंग दल जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाएगी.

मंगलवार को जारी कर्नाटक के लिए अपने चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा कि वह बजरंग दल जैसे संगठनों के खिलाफ जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच “नफरत फैलाने” के लिए दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.