CWC 2023: सेमीफाइनल में पाकिस्तान का पहुंचना मुश्किल, इस टीम पर अब सबकी निगाहें

CWC 2023 Update: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हालत बेहद खराब है, जहाँ टूर्नामेंट में मिली लगातार तीन हार के बाद उनकी सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर है। वहीं इसके पहले भारत उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मिली हार के कारण वे अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

दूसरी ओर पाकिस्तान को अब टूर्नामेंट में बने रहना है तो उन्हें अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतने होंगे, साथ ही उन्हें ये भी दुआ करनी होगी कि एक टीम अपना अगला मुकाबला हार जाए। वहीं यह टीम कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) है दरअसल अंक तालिका पर एक नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे और पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर मौजूद है।

इसके साथ ही पाकिस्तान के पांच मैचों में 4 अंक हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के चार मैचों में 4 अंक हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अपना अगला मैच हार जाए तो दोनों टीमें अंकों के मामले में एक सी स्थिति पर आ जाएंगी। बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) अपना अगला मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेल रही है, वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का हारना काफी मुश्किल ही नजर आ रहा है।

नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को इस टूर्नामेंट को एक मैच हराया है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया उन्हें हल्के में लेने की भुल नहीं करेगी। इसके पहले भी नीदरलैंड की टीम ने पाकिस्तान की जान एक बार बचाई है, जहाँ पाकिस्तान को साल 2022 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में नीदरलैंड का योगदान काफी ज्यादा था।

वहीं पाकिस्तान की टीम तब ही सेमीफाइनल में पहुंचती जब नीदरलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका को हार देती और ऐसा ही कुछ हो गया। दूसरी और नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया और पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हरा सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जहाँ आज भी पूरा पाकिस्तान यही दुआ कर रहा होगा कि नीदरलैंड किसी तरह यह मैच जीत जाए। ताकि उन्हें वर्ल्ड कप में कमबैक करने का मौक मिल जाए।

Also Read: Asian Para Games: भारत के Sumit Antil ने जीता स्वर्ण पदक, अपनी ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.