DC Vs GT : दोनों टीमें टक्कर की, पिछले मैच में दिल्ली ने हासिल की थी जीत

DC Vs GT : IPL 2024 के 40वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा, जहां यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं टॉस शाम 7:00 बजे होगा, DC और GT का इस सीजन दूसरी बार सामना होगा। वहीं पिछली बार दिल्ली को 6 विकेट से जीत मिली थी।

DC Vs GT

इसके साथ ही दोनों टीमों का इस सीजन आज नौवां मैच होगा, वहीं दिल्ली 8 में से 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। दूसरी ओर गुजरात 8 में से 4 जीत के बाद 8 पॉइंट्स के साथ छठे पर है। आइये जानते है इस मैच के बारे में विस्तृत से-

DC और GT के बीच हुए इतने मुकाबले | DC Vs GT Records

बता दें दिल्ली और गुजरात के बीच IPL में 4 मैच खेले गए, जहां 2 में दिल्ली और दो में ही गुजरात को जीत मिली। वहीं दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबला काफी रोमांचक था, जहां दिल्ली ने गुजरात को 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट कर दिया था। वहीं दिल्ली यह मैच 8.5 ओवर में ही 6 विकेट से जीत ली थी।

बता दें दिल्ली सीजन के पांच मुकाबले हार चुकी है, उसे पंजाब, राजस्थान, कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद के खिलाफ हार मिली, इस टीम ने 3 मैच जीते। चेन्नई, लखनऊ और गुजरात को हराया। इसके साथ ही टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, जहां उन्होंने 8 मैचों में 254 रन बनाए हैं।

वहीं उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स 199 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं, गेंदबाजों में कुलदीप यादव और खलील अहमद दोनों के नाम 10-10 विकेट हैं।

ऐसा रहा है GT का पिछला रिकॉर्ड

साल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस इस सीजन 4 मैच हार चुकी है, वहीं गुजरात को यह चार जीत मुंबई, हैदराबाद, राजस्थान और पंजाब की खिलाफ मिली। इसके साथ ही टीम को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा, गुजरात को चेन्नई, पंजाब, लखनऊ और दिल्ली के खिलाफ हार मिली। वहीं टीम आज फिर एक बार दिल्ली का सामना करने जा रही है।

कप्तान शुभमन गिल और लेफ्ट हैंड बैटर साई सुदर्शन शानदार फॉर्म में हैं, जहां दोनों 250 से ज्यादा रन बना चुके हैं। कप्तान गिल 298 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर हैं, वहीं इस दौरान गिल ने दो अर्धशतक भी लगाए।

Also Read : Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट से संन्यास के बाद भी करोड़ों रुपये कमाते हैं सचिन, जानिए नेटवर्थ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.