दिल्ली आबकारी नीति : ईडी ने सिसोदिया के खिलाफ 2100 पन्नों का आरोप पत्र किया दाखिल

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नामजद करते हुए 2100 पन्नों का बृहस्पतिवार को ताजा आरोपपत्र दाखिल किया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में सिसोदिया को नौ मार्च को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिसोदिया को सबसे पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। जो आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले की जांच कर रही है।

ईडी द्वारा दिल्ली की विशेष पीएमएलए (धन शोधन रोकथाम कानून) अदालत में यह पांचवां आरोपपत्र या अभियोजन पक्ष का शिकायतपत्र दाखिल किया गया है।

एजेंसी ने इस मामले में सिसोदिया को ‘मुख्य षड्यंत्रकारी’ बताया है। संघीय जांच एजेंसी ने इस मामले में अभी तक सिसोदिया एवं 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है और उसका कहना है कि जांच अभी जारी है।

Also Read :- पहलवानों के आरोपों को दिल्ली पुलिस ने किया खारिज, कहा- बल प्रयोग नहीं हुआ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.