यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर की सीधी भर्ती, ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन

Sandesh Wahak Digital Desk: पढ़े लिखे युवा बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। उप्र पुलिस में रिक्त पड़े कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। उप्र पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर की सीधी भर्तियां होंगी। इन भर्तियों में सिपाही के पद पर 245 कुशल खिलाड़ियों का भी चयन किया जाएगा।

नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जा सके, इसको लेकर हाइब्रिड मोड पर परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। बता दें कि उप्र पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए और प्रोग्रामर ग्रेड-2 के कई पद रिक्त हैं।

उप्र पुलिस भर्ती एवं की प्रोन्नति बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया के लिए कंपनियों से निविदाएं आमंत्रित की हैं। कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 872 और प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे, लेकिन परीक्षा ऑफलाइन होगी। यूपी पुलिस की इस भर्ती के कई युवाओं को रोजगार मिलेगा।

बता दें कि बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए योगी सरकार रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए प्रयास कर रही है। इसी क्रम में यूपी पुलिस के अलावा ग्राम विकास अधिकारी के कई पदों ने लिए भर्तियां होंगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.