ED Raid: मनी लांड्रिंग केस में ईडी का एक्शन, AAP के वरिष्ठ नेताओं के घर छापेमारी, केजरीवाल के निजी सचिव भी जांच के दायरे में

ED Raid AAP Leaders: मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत ईडी ने मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता के परिसरों में छापेमारी की। दिल्ली की सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव भी इस जांच के दायरे में आ गए हैं। ईडी की टीम दिल्ली में 10 जगहों पर छापेमारी अभियान चला रही है।

बता दें कि दिल्ली में AAP सांसद एनडी गुप्ता के आवास पर भी ED पहुंची। जहां छापेमारी चल रही है। एनडी गुप्ता पार्टी के राज्यसभा सदस्य हैं। इसके अलावा ईडी के अधिकारी केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के अलावा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों की जांच कर रहे हैं।

जानिए पूरा मामला

मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दिल्ली जल बोर्ड की निविदा प्रक्रिया में अनियमितताओं से संबंधित है। प्रवर्तन निदेशालय दो मामलों के आधार पर दिल्ली जल बोर्ड की निविदा प्रक्रिया में अनियमितताओं की जांच कर रही है। एक केंद्रीय जांच ब्यूरो और दूसरी दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की शिकायत पर।

Also Read: राहुल गांधी ने चलाई 200 किलो कोयले से लदी साइकिल, बोले- आदिवासियों की सरकार BJP को…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.