Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें, हो सकती है फांसी की सजा!

Pakistan Former PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं। कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद इमरान खान को कैद की सजा सुनाई गई है।

इमरान खान को चार अलग-अलग मामलों में 34 साल की सजा सुनाई गई है। इस बीच इमरान खान की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है। आर्मी पर हुए एक हमले के लिए इमरान को जिम्मेदार बताया जा रहा है और ऐसी चर्चा है कि इमरान को फांसी की सजा सुनाई जा सकती है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि वर्ष 2023 में 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी हुई थी। इस दिन सेना के कुछ ठिकानों पर हमले हुए। जिनका मास्टरमाइंड इमरान खान को ही बताया जा रहा है। 9 मई 2023 को इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वर्कर्स ने मियांवाली एयरबेस, जिन्ना हाउस और फैसलाबाद में ISI बिल्डिंग समेत एक दर्जन सैन्य ठिकानों पर तोड़फोड़ की थी।

किस कानून के तहत फांसी की सजा का होता है प्रावधान?

पाक में आर्मी एक्ट की धारा-59 में यदि कोई दोषी पाया जाता है। तो उसे मौत की सजा सुनाई जा सकती है। पाकिस्तान के आर्मी एक्ट के क्लॉज-D की उपधारा-1 कहती है कि यदि कोई पाकिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ता है। तो सभी लोगों पर केस चलता है। इसी के अंतर्गत देश के विरुद्ध हथियार उठाने और आर्मी पर हमला करने का मामला भी आता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.