ED Raid: टीएमसी नेता और ममता सरकार में मंत्री के यहां ईडी की छापेमारी जारी

ED Raid: पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक बार फिर से एक्शन में है। टीएमसी नेता और ममता सरकार में मंत्री सुजीत बोस और विधायक तापस रॉय के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी अभी जारी है। ईडी ने टीएमसी नेताओं से नौकरी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को छापेमारी की।

कुछ दिन पहले ही राशन घोटाले मामले में टीएमसी नेता के घर पूछने गई ईडी की टीम पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर दिया था। इा हमले में कई अधिकारियों को गंभीर चोटे आईं थी। संदेशखाली की घटना के बाद अब ईडी सतर्क है, इसलिए इस बार बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ ईडी के अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे।

ईडी के साथ कोलकाता पुलिस भी पहुंची

इस दौरान वहां कोलकाता पुलिस भी पहुंची है। ईडी पर हमले के ठीक एक हफ्ते के बाद छापेमारी हो रही है। सुजीत बोस के दो घरों में छापेमारी की जा रही है। वहीं, TMC विधायक तापस रॉय उत्तर दमदम नगर निगम के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं। ईडी की टीम पर हुए हमले के बाद हुई डायरेक्टर की बैठक के बाद ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.