केंद्र सरकार पर हुआ सख्त चुनाव आयोग, कहा- तुरंत भेजना बंद करें इस तरह के मैसेज

Sandesh Wahak Digital Desk : चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार पर सख्ती दिखाई है, जहां आयोग ने आज इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को व्हाट्सएप पर विकसित भारत मैसेज भेजने को लेकर तुरंत रोकने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही इलेक्शन कमीशन ने इस मामले पर तत्काल MeitY से अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई है, वहीं इलेक्शन कमीशन को इस बारे कई सारी शिकायते मिली थीं।

जिसे लेकर आज आयोग ने एक्शन लिया है। वहीं EC ने IT मंत्रालय को व्हाट्सएप पर विकसित भारत संदेशों की डिलीवरी तुरंत रोकने का निर्देश दिया है, जहां मामले पर अनुपालन रिपोर्ट तत्काल MeitY से मांगी गई है। आयोग को इसे लेकर कई शिकायतें मिली थीं कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और एमसीसी के लागू होने के बावजूद नागरिकों के फोन पर ऐसे संदेश अभी भी भेजे जा रहे हैं।

जिसके जवाब में MeitY ने आयोग को सूचित किया था कि यद्यपि पत्र MCC लागू होने से पहले भेजे गए थे, उनमें से कुछ को सिस्टेमैटिक और नेटवर्क लिमिटेशन के कारण संभवतः देरी से लोगों तक पहुंचाया जा सकता था।

गौरतलब है कि लोगों के वाट्सऐप पर सरकार के आईटी मंत्रालय द्वारा ‘विकसित भारत संपर्क’ नाम से मैसेज भेजे जा रहे थे, जिसमें पीएम मोदी की गारंटी नाम से एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा था। इसी को लेकर चुनाव आयोग के पास ढेर सारी शिकायतें की गई थीं, जिसे आम चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद बीजेपी सरकार ऐसे मैसेज भेज रही है।

Also Read : PIB की फैक्ट चेक यूनिट पर रोक लगाई गयी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.