Elvish Yadav Case : 5 आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल, एल्विश यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Elvish Yadav Case : रेव पार्टी करने और उसमें प्रतिबंधित सांपों के जहर के इस्तेमाल करने के मामले में सूरजपुर की कोर्ट ने 5 आरोपियों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं पुलिस पूछताछ में पांचों आरोपियों ने खुद को यूट्यूबर एल्विश यादव से जुड़े होने का बात कबूली है।

बता दें रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज की गई है, वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि पीपल फॉर एनिमल फॉरेस्ट डिपार्मेंट और पुलिस एक जॉइंट अटैक में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जो की रेव पार्टी में स्नेक वेनम प्रोवाइड करते थे इनके पास से 9 सांप बरामद हुए हैं।

दूसरी ओर इनकी गिरफ्तारी 1972 वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत हुई है जिसमें 2 साल से लेकर के 7 साल तक की सजा का प्रावधान है, आगे उन्होंने कहा है कि चाहे कोई सेलिब्रिटी हो या फिर आम आदमी हो या कोई भी व्यक्ति हो कानून सबके लिए एक है और सबको एक ही नजर से देखा जा रहा है।

इसके साथ ही ऐसे में जो भी गलत करेगा उसके खिलाफ उचित और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, पुलिस का कहना है केस में एल्विश यादव का नाम भी शामिल है, अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Also Read: दिल्ली की हवा हुई बेहद जहरीली, सरकार ने की यह अपील

Get real time updates directly on you device, subscribe now.