Elvish Yadav से मांगी गयी एक करोड़ की रंगदारी, मामला हुआ दर्ज

Elvish Yadav Extortion: बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार एल्विश (Elvish Yadav) से एक अंजान कॉल के जरिए एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है, वहीं एल्विश की शिकायत पर रंगदारी मांगने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

वहीं एल्विश यादव (Elvish Yadav ) से बीते दिन 25 अक्टूबर को रंगदारी का कॉल आया था, जहाँ मामले के बारे में और जानकारी देते हुए एल्विश ने बताया कि 25 अक्टूबर को एल्विश यादव जब अपने गांव वजीराबाद के पास पहुंचे थे, उसी दौरान एक अंजान फोन कॉल के जरिए एक करोड़ रुपए देने की डिमांड की गई थी।

उनका कहना है कि ये कॉल किसने किया इसकी जानकारी नहीं है। जिसके बाद एल्विश ने पूरे मामले पर गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी ओर इस मामले में शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है, जहाँ पुलिस का कहना है कि इस मामल में धारा 358 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम की ओर से एल्विश के नंबर पर आए अंजान कॉलर का पता लगाने के लिए फोन नंबर की डिटेल्स निकलवाई जा रही हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में तेजी से चल रही जांच के चलते जल्द इसका खुलासा किया जाएगा।

Also Read: बॉलीवुड में IAS Abhishek Singh ने मारी एंट्री, सन्नी लियोन संग इस सॉन्ग में आयेंगे नजर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.