वाराणसी नगर निगम का फेसबुक पेज हैक, हैकरों ने अपलोड किये आपत्तिजनक वीडियो

उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम कार्यालय में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट पर हैकरों ने एडल्ट वीडियो डालना शुरू कर दिया।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम कार्यालय में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट पर हैकरों ने एडल्ट वीडियो डालना शुरू कर दिया। वहीं फेसबुक अकाउंट हैक होने के बाद सोशल मीडिया पर नगर निगम के शेयर कर ट्रोल किया जाने लगा। मामले की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी हरकत में आये और आनन फानन में साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया गया।

हैकरों द्वारा नगर निगम की फेसबुक अकाउंट हैक होने के बाद सबसे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होनी शुरू हुई। जल्द ही इसकी चर्चा पूरे बनारस में शुरू हो गई। हैकरों ने नेटफ्लिक्स 2023 के नाम से एक के बाद एक कई क्लिप्स वेबसाइट पर शेयर किए हैं।

फेसबुक अकाउंट होने की जानकारी होते ही नगर निगम पीआरओ संदीप श्रीवास्तव वाराणसी सिगरा थाने पहुंचे, जहां उन्होंने साइबर सेल में मुकदमा पंजीकृत करवाया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। फेसबुक अकाउंट को हैकरों के गिरफ्त से बाहर लाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही उन पर कार्रवाई करने के लिए मुकदमा लिखवाया गया है, ताकि ऐसे लोगो पर कार्रवाई हो सके।

Also Read: लखनऊ: बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के पास बिल्डिंग में लगी आग, देखिए वीडियो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.