कनाडा के जंगलों में लगी आग, 16000 लोग फंसे

Sandesh Wahak Digital Desk:  कनाडा के जंगल में भीषण आग लगने से इन दिनों दहशत फैल गई है, वहीं आग लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है। इसके साथ ही ऊंची-ऊंची आग की लपटें लोगों को डरा रही हैं, बताया जा रहा है कि यह आग कनाडा के अटलांटिक तट पर एक जंगल में लगी है।

वहीं आग से करीब 200 मकान व अन्य संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे वहां से करीब 16,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। फायर विभाग ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए मकानों का सटीक आंकड़ा बताना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन नगरपालिका सरकार ने करीब 200 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की बात कही है।

इसी बीच स्थानीय निवासियों को अपने मकानों और पालतू जानवरों की चिंता सता रही है। वहीं दमकल अधिकारियों ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को शुष्क स्थिति, हवा के दोबारा चलने के कारण इलाके में फिर आग लग सकती है।

Also Read: पाकिस्तान हुआ पूरी तरह से कंगाल, बकाया न चुकाने पर जब्त किया गया विमान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.