G20 Summit: विदेशी मेहमान देखेंगे RBI की नई फैसिलिटी, चाबी के छल्ले से होगी पेमेंट

Sandesh Wahak Digital Desk: पेमेंट के लिए प्लास्टिक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे निकालना बहुत जल्द पुराने जमाने की बात होने वाली है. क्योंकि, अब पेमेंट के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड नहीं बल्कि चाबी के छल्ले और वॉच से POS मशीन पर टैप करने से ही पेमेंट हो जाएगा. दरअसल, इंडियन इनोवेशन की बदौलत आप आसानी से चाबी के छल्ले और वॉच से पेमेंट कर सकेंगे या एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.

इस काम में भारतीय रिजर्व बैंक की इनोवेशन यूनिट और NPCI महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. वहीं, ऐसे ही कई प्रोडक्ट को भारत मंडपम में आरबीआई इनोवेशन हब में दर्शाया जाएगा है. भारत मंडपम में जी-20 के दौरान विदेशी मेहमान इस इनोवेशन हब सेंटर का दौरा करेंगे. इसमें पेमेंट के लिए टैप एंड पे सुविधा दिखाई गई, जिसे आरबीआई ने हाल ही में लांच किया है.

इसके तहत यूजर 500 रुपये तक के यूपीआई पेमेंट आसानी से कर लेंगे. उन्हें इसके लिए मोबाइल फोन से किसी क्यूआर कोड को भी स्कैन नहीं करना होगा और न ही पिन डालने की जरूरत होगी. फोन को क्यूआर कोड मशीन या पीओएस में टैप करके ही आप चुटकियों में 500 रुपये तक का भुगतान कर सकेंगे.

अपनी की-रिंग (चाबी का छल्ला) या फिर घड़ी को प्वाइंट ऑफ सेल में टच करके आप बिल का भुगतान कर सकेंगे. बैंक इस तरह के चाबी के छल्ले ग्राहकों को मुहैया करा रहा है. स्मार्टवाच बनाने वाली कंपनियां भी इस सुविधा से लैस वॉच बाजार में लाने जा रही हैं, लेकिन यह सुविधा सिर्फ रुपे कार्ड के लिए है. बैंकों के साथ टाइअप कर इस सुविधा प्रसार किया जाएगा.

 

Also Read: G20 Summit 2023: पीएम मोदी बोले- वैश्विक कल्याण के लिए मिलकर चलने की आवश्यकता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.