गाजियाबाद में CBSE के अधिकारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट से खुला राज

Sandesh Wahak Digital Desk : गाजियाबाद जिले के कौशांबी थाना इलाके में केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के एक अधिकारी ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विवेक चंद्र यादव ने सोमवार को बताया कि कौशांबी थाना क्षेत्र के सुमेरू सोसाइटी में CBSE के उप निदेशक वीएन सिंह (53) अपने परिवार के साथ रह रहे थे। उन्‍होंने बताया कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गये। परिवार के अन्य सदस्य भी सो गए।

उन्‍होंने बताया कि रविवार की सुबह जब सिंह अपनी दिनचर्या के अनुसार नहीं उठे तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद अधिकारी की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा।

विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने पाया कि सिंह का शव पंखे से चादर के सहारे लटक रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी ने परिजनों के हवाले से बताया कि कई दिनों से सिंह अवसाद में थे।

उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया जिसमें कथित तौर पर लिखा है ‘लंबी बीमारी के कारण अवसाद में रहने की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं’।

Also Read : सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश गिरफ्तार, साथी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.