Gorakhpur : खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, छह की मौत, क्रेन से निकाली गईं लाशें

Gorakhpur News : गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास गुरुवार की देर रात सड़क किनारे खड़ी एक बस में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई है। हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर जिलाधिकारी, एसएसपी समेत सभी आला अधिकारी पहुंचे। मरने वालों में सर्वाधिक कुशीनगर के हैं।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात करीब 12 बजे गोरखपुर से एक अनुबंधित बस सवारियों को लेकर पड़रौना जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। जगदीशपुर के मल्लपुर के पास बस का पहिया पंक्चर हो गया था। बस को सड़क के किनारे खड़ी करके चालक और कंडक्टर ने दूसरी बस मंगाई थी। जिसमें सवारियों को बिठाया जा रहा था।

एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं

कुछ सवारियां बस में बैठ गई थीं, जबकि कुछ अभी दोनों बसों के बीच खड़ी थीं। इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें सात क़ी हालत गंभीर बताई जा रही है।

देर रात करीब एक बजे क्रेन मंगाकर बस के नीचे फंसे दो शवों को निकाला गया। दोनों शव के शरीर के चीथड़े उड़ गए थे उन्हें बटोरना पड़ा। देर रात पुलिस ने बस को सड़क से किनारे कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अंबुज श्रीवास्तव ने बताया कि रात करीब 12 बजे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की तरफ से सूचना मिली। जिसके बाद इमरजेंसी में 10 बेड को रिजर्व किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.