Govinda joins Shiv Sena: CM शिंदे की पार्टी में शामिल हुए गोविंदा, मुंबई नॉर्थ वेस्ट से लड़ेंगे चुनाव!

Govinda joins Shiv Sena: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मशहूर एक्टर गोविंदा ने महाराष्ट्र के सीएम एनकाथ शिंदे से मुलाकात कर शिवसेना में शामिल हो गए हैं. खबर हैं कि गोविंदा को मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से टिकट मिल सकता है.

बता दें कि गोविंदा इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. सीएम एकनाथ शिंदे ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि वो जमीन से जुड़े हुए हैं और सभी लोग उन्हें पसंद करते हैं.

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि ज़मीन से जुड़े और सभी को पसंद गोविंदा का आज असली शिवसेना में मैं स्वागत करता हूं. वहीं, गोविंदा ने इस दौरान कहा, “जय महाराष्ट्र… मैं सीएम शिंदे को धन्यवाद देता हूं. 2004-09 तक राजनीति में था. उससे बाहर आने के बाद मुझे नहीं लगा था. मैं वापस आऊंगा. लेकिन 2010-24 इस 14 साल के वनवास के बाद वापस से शिंदे जी के रामराज्य में वापस आया हूं.

मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से उतारने की चर्चा

इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से बातचीत चल रही है. लेकिन, अब गोविंदा का नाम सुर्खियां बटोर रहा है.

एकनाथ शिंदे का गेम प्लान क्या?

राजनीतिक जानकारों की माने तो एकनाथ शिंदे गुट का गेम प्लान अभिनेता गोविंदा को अमोल कीर्तिकर के खिलाफ मैदान में उतारना है, जिन्हें शिव सेना (यूबीटी) ने मैदान में उतारा है. अमोल मौजूदा सांसद के बेटे हैं. गजानन कीर्तिकर जो एकनाथ शिंदे से जुड़ गए हैं. हालांकि, उनके पिता को चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है. क्योंकि इससे उन्हें अपने बेटे के खिलाफ खड़ा होना पड़ता। अमोल को हराने के लिए किसी योग्य उम्मीदवार की कमी के बीच शिंदे गोविंदा को मैदान में आने के लिए कहने के विचार पर कर रहे हैं.

Also Read: कंगना रनौत विवाद में फंसी सुप्रिया श्रीनेत का कांग्रेस ने काटा टिकट, इन्हें दिया मौका, EC ने भी थमाया नोटिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.