कंगना रनौत विवाद में फंसी सुप्रिया श्रीनेत का कांग्रेस ने काटा टिकट, इन्हें दिया मौका, EC ने भी थमाया नोटिस

Supriya Shrinate News: कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पर बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) का टिकट काट दिया है। इससे पहले चुनाव आयोग ने सुश्री श्रीनेत को उनके पोस्ट पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एक्ट्रेस कंगना रनौत पर गलत टिप्पणी कर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत अब फंस गई है। रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कांग्रेस प्रवक्ता को कड़े विरोध का सामना भी करना पड़ा।

कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) के इंस्टाग्राम अकाउंट से किए गए गलत पोस्ट पर उन्हें सख्त संदेश दिया है। पार्टी ने सुप्रिया का उस निर्वाचन क्षेत्र से टिकट काट दिया है। जहां से वो उम्मीदवार के रूप में 2019 का चुनाव लड़ीं थी। सुप्रिया ने पिछला लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से लड़ा था, लेकिन बीजेपी के पंकज चौधरी ने उन्हें हरा दिया था।

कांग्रेस ने इस बार कंगना रनौट पर की गई कथित पोस्ट के बाद श्रीनेत को हटाकर वीरेंद्र चौधरी को इस सीट से टिकट दिया है। श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से रनौट की तस्वीर और आपत्तिजनक कैप्शन के साथ एक आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया था। हालांकि श्रीनेत ने तुरंत स्पष्ट किया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है और उनमें से एक ने ये अनुचित पोस्ट किया है।

सुप्रिया ने कहा कि ‘जैसे ही मुझे पता चला, मैंने पोस्ट की डिलीट कर दिया। जो भी लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और गलत टिप्पणी नहीं कर सकती। मैं जानने में जुटी हूं कि यह कैसे हुई है’।

Also Read: ED के सामने आज पेश नहीं हुई महुआ मोइत्रा, बोलीं- मैं तो कृष्णानगर में चुनाव प्रचार पर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.