IAS अधिकारी छवि रंजन को ईडी ने किया गिरफ्तार, जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला

Sandesh Wahak Digital Desk : झारखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी छवि रंजन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया कि झारखंड काडर के 2011 बैच के IAS अधिकारी को ईडी की हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल राज्य के समाज कल्याण विभाग में निदेशक रंजन अपराह्न करीब पौने 11 बजे जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे थे और 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

IAS अधिकारी रंजन के वकील अभिषेक कृष्ण गुप्ता ने उनसे मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा कि ‘मुझे उनकी गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं है’। अधिकारियों के मुताबिक, रंजन की पत्नी भी यहां ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचीं। जबकि सदर अस्पताल से मेडिकल टीम उनकी जांच के लिए पहुंची है।

इस बीच, सूत्रों ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा और ईडी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी। सूत्रों ने कहा कि मामले के जांच अधिकारी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत आईएएस अधिकारी का बयान दर्ज किया है।

एजेंसी ने रंजन से 13 अप्रैल को भी संक्षिप्त पूछताछ की थी

ईडी ने कथित अवैध भूमि सौदों में धन शोधन जांच के सिलसिले में रंजन से 24 अप्रैल को भी लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी। एजेंसी ने रंजन से 13 अप्रैल को भी संक्षिप्त पूछताछ की थी, जब इस मामले में उनके और झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में कुछ अन्य लोगों के परिसरों में तलाशी ली गई थी।

ईडी ने इससे पहले इन छापेमारी के बाद झारखंड सरकार के एक अधिकारी समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया था। केंद्रीय एजेंसी सेना की भूमि सहित एक दर्जन से अधिक भूमि सौदों की जांच कर रही है जिसमें भू माफिया, बिचौलियों और नौकरशाहों ने कथित रुप से साठगांठ कर जाली रजिस्ट्री कराई हैं।

यह दूसरा मामला है जिसमें झारखंड काडर का कोई IAS अधिकारी ईडी की जांच के दायरे में आया है। एजेंसी ने पिछले साल आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था।

Also Read :- पहलवानों के आरोपों को दिल्ली पुलिस ने किया खारिज, कहा- बल प्रयोग नहीं हुआ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.