अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने पीएम तो इन स्टॉक्स में आ सकती है तेज़ी, रखे नज़र

Sandesh Wahak Digital Desk : पीएम मोदी द्वारा अगले 5 साल के लिए जारी बीजेपी के मैनिफेस्‍टो में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ को और मजबूत बनाने के लिए नए उपायों के साथ-साथ पिछली तमाम पॉलिसी के जारी रहने और उन्‍हें और बेहतर बनाने की बात कही गई है.

इसमें कहा गया कि इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर (फिजिकल, डिजिटल, सोशल), मैन्‍युफैक्‍चरिंग, निर्यात, एमएसएमई, रोजगार, रूरल इनकम और युवा व महिला सशक्तिकरण का और विस्तार करने पर फोकस रहेगा. वहीं इंफ्रास्‍टक्‍चर के तहत हाउसिंग, डिफेंस, रेलवे, एविएशन, एनर्जी, रोड, ईवी पर फोकस रहेगा.

Market outlook : लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ बाजार, जानिए 5 मार्च को  कैसी रह सकती है इसकी चाल | Moneycontrol Hindi

देश के कई ब्रोकरेज हाउस ने मिली जुली बात कही है उनका यह साफ़ कहना हैं की अगर इस आम चुनाव में बीजेपी की सरकार लौटती है तो कई सेक्टर के कई स्टॉक बहुत तेज़ आगे जा सकतें हैं, खास कर वो सेक्टर के स्टॉक्स जिसमे सरकार लगातार निवेश करने की बात कर रही है.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इंफ्रा डेवलपमेंट (सड़कें, रेलवे, हवाई अड्डे, महानगर, अंतर्देशीय जलमार्ग, शिपिंग), मैन्‍युफैक्‍चरिंग (भारत को ग्‍लोबल मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब के रूप में विकसित करना) और कैपेक्‍स प्रमुख प्राथमिकताएं रहेंगी।

ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल का कहना है कि बीजेपी का मैनिफेस्‍टो में पॉलिसी जारी रहने का संकेत है. हम उम्मीद करते हैं कि अगर मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल आया तो सरकार एग्‍जीक्‍यूशन और पॉलिसी डेवलपमेंट के मामले में अधिक एग्रेसिव होगी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.