करोड़ों की संपत्ति, लाखों रुपये के गहने… जानें कितनी करोड़ की मालकिन है डिंपल यादव?

Sandesh Wahak Digital Desk: सपा प्रमुख अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव ने मंगलवार को मैनपुरी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। दस करोड़ से अधिक की मालकिन सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के पास खुद की कार नहीं है। 46 वर्षीय डिंपल ने लखनऊ से बीकॉम की डिग्री हासिल की और हाईस्कूल, इंटर की पढ़ाई आर्मी स्कूल से की। राजनीति के क्षेत्र को चुनने वाली डिंपल को सोने-चांदी के आभूषणों का तो शौक है। उन्हें हीरे-मोती के आभूषण बहुत भाते हैं।

नामांकन दाखिल करते हुए डिंपल यादव

डिंपल के पास आर्थिक जोखिम का मुकाबला करने के लिए बैंकों में एफडीआर हैं और दिल्ली, लखनऊ, इटावा, सैफई स्थित बैंकों के खातों में नकदी भी जमा है। उनके पास नकद पांच लाख रुपये ही हैं।

ये है डिंपल यादव के बैंक खाते का विवरण

सपा सांसद ने शपथ पत्र में कोई आपराधिक मामला लंबित न होने की बात कही है। न ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। डिंपल के पास 572447 रुपये और उनके पति अखिलेश यादव के पास 2561804 रुपये की नकदी है। डिंपल के नाम बैंक ऑफ बड़ौदा में 4866091 रुपये, एचडीएफसी इटावा में 2163973 रुपये, 395680 रुपये, पंजाब एवं सिंध बैंक में 250710 रुपये की एफडी है।

उनके दिल्ली एसबीआई स्थित खाते में 10118407, एक्सिस बैंक लखनऊ के खाते में 15975532, सिटी बैंक लखनऊ के खाते में 3402062, पंजाब एवं सिंध बैंक इटावा के खाते में 18107, बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा के खाते में 272993, बैंक ऑफ बड़ौदा सैफई के खाते में 98873 रुपये जमा हैं।

Dimple Yadav

विभिन्न कंपनियों में है बीमा पॉलिसी

विभिन्न कंपनियों की बीमा पॉलिसी भी हैं सैफई एग्रो में उनके 70 प्रतिशत शेयर हैं। उनके पास बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस की 196216, जनरल इंश्योरेंस की 47890 रुपये की बीमा पॉलिसी है। डिंपल ने रमेश स्टेट ई-कॉम को 20 लाख और चालू वित्तीय वर्ष में 15 लाख, 771775 लाख रुपये उधार दे रखे हैं। डिंपल के पास 2774.624 ग्राम सोने के आभूषण, 203 ग्राम मोती, 127.75 कैरेट हीरे हैं, जिनकी 5976887 रुपये कीमत दर्शायी गई है। उनके पास एक कंप्यूटर भी है।

डिंपल के पति अखिलेश यादव के पास 76 हजार रुपये का मोबाइल, 534458 रुपये की व्यायाम मशीन है। मुचहरा में 5040060 रुपये की जमीन डिंपल के नाम है। उनके नाम सैफई में 1.5 एकड़ का 8257000 रुपये का एक प्लॉट भी है। वे लखनऊ स्थित वाणिज्यिक भवन के आधे हिस्से की मालकिन भी हैं।

डिंपल ने लखनऊ विश्वविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री हासिल की है। आर्मी पब्लिक स्कूल से उन्होंने हाईस्कूल, इंटर की परीक्षा पास की। डिंपल 104455918 रुपये की संपत्तियों की मालकिन हैं।

एक वर्ष में कम हो गई 11.16 लाख की वार्षिक आय

मैनपुरी लोकसभा सीट से 2022 में उपचुनाव लडऩे वाली डिंपल यादव ने जो शपथ पत्र दाखिल किया है। उसके तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 7864472 रुपये की सालाना आय थी जो 2022-23 में घटकर 6750148 रुपये ही रह गई है। यानि उपचुनाव लडऩे के बाद डिंपल की सालाना आय में 1116324 रुपये कम हो गई।

Also Read: ‘यह विचारधारा की लड़ाई का चुनाव…’ राहुल गांधी और अखिलेश यादव की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.