इमरान खान को मिला समय हुआ पूरा, अब शुरू होगा ऑपरेशन जमान पार्क

Sandesh Wahak Digital Desk : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हिंसक प्रदर्शनकारियों को पुलिस को सौंपने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, जोकि अब पूरा हो आया है। वहीं इमरान खान ने आरोप को झूठा बताकर हिंसक प्रदर्शन की बात मानने से इन्कार कर दिया है, वहीं अल्टीमेटम का वक्त बृहस्पतिवार को 2 बजे खत्म होते ही पाकिस्तान पुलिस इमरान खान के खिलाफ ऑपरेशन ज़मान पार्क शुरू करने की तैयारी में जुट गई है।

वहीं अब किसी भी वक्त पाकिस्तान में फिर से कुछ बड़ा बवाल होने की आशंका बढ़ गई है। बता दें कि पुलिस ने पहले से ही इमरान खान के आवास को चारों ओर से घेर रखा है। इमरान के घर के बाहर सिक्योरिटी फोर्स की हलचल तेज़ हो गई है, कंटेनर से ज़मान पार्क की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

कैपिटल सिटी पुलिस ऑफीसर (CCPO) और DIG ऑपरेशन ने पूरे ज़मान पार्क का जायज़ा ले लिया है और अब किसी भी वक़्त पुलिस का ऑपरेशन शुरू हो सकता है। वहीं पुलिस को इनपुट मिला है कि इमरान के लाहौर वाले घर में करीब 40 आतंकी छिपे हैं, वहीं ये वही लोग हैं जिन्होंने 9 मई को हिंसा की थी और आर्मी के प्रतिष्ठानों पर हमले किए थे।

Also Read: इटली में भारी बारिश से तबाही, बाढ़ और भूस्खलन से गयी 9 लोगों की जान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.