Mayur Group Raid: कानपुर समेत 35 ठिकानों पर IT की छापेमारी, कार्रवाई में 150 से ज्यादा अफसर शामिल

Mayur Group: यूपी की औद्योगिक नगरी कानपुर में वनस्पति तेल कंपनी मयूर ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी में करीब 1 हजार करोड़ की टैक्स चोरी का मामला बताया जा रहा है. बता दें कि मयूर ग्रुप वनस्पति तेल, फूड आइटम्स और पैकेजिंग का काम करते हैं.

दरअसल, कानपुर समेत यूपी में करीब 20 और मध्य प्रदेश के 15 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई में करीब 150 से अधिक अधिकारी शामिल हैं. गुरुवार की सुबह 06:00 बजे टीमें पहुंच गईं. इसके बाद सभी परिसर सील कर दिए गए हैं.

Mayur Group Raid
Mayur Group Raid

कानपुर के सिविल लाइन स्थित मयूर ग्रुप की कोठी 5 मंजिला बेहद आलीशान बनाई गई है. सूत्रों के मुताबिक यहां 2 दर्जन से अधिक आईटी अधिकारियों की टीमें मौजूद हैं. अधिकारियों ने तब छापेमारी की है, जब कंपनी के दोनों डायरेक्टर इसी आलीशान कोठी में मौजूद हैं.

Mayur Group Raid
Mayur Group Raid

वहीं, कानपुर देहात के रनियां क्षेत्र में मयूर ग्रुप की सबसे बड़ी फैक्ट्री है. मयूर ग्रुप ने फैक्ट्री के आसपास भी 1 हजार एकड़ से ज्यादा जमीनों की खरीद फरोख्त की है. वहीं, आईटी सूत्रों के मुताबिक, कंपनी में बड़े पैमाने पर आयकर चोरी की जा रही थी.

करीब 1 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का आयकर चोरी की बात फिलहाल सामने आ रही है. हालांकि, अधिकारियों ने दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया हैं. रनियां स्थित फैक्ट्री में भी आईटी की टीम मौजूद है.

 

Also Read: UP : घोटाला, निलंबन और एफआईआर फिर भी मैडम का रसूख बरकरार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.