सोम समूह के खिलाफ आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई राज्यों में छापेमारी जारी

Sandesh Wahak Digital Desk : शराब निर्माण एवं बिक्री के क्षेत्र में अग्रणी सोम समूह के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत आयकर विभाग ने मंगलवार को कई राज्यों में छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि जांच के तहत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली एवं कर्नाटक में करीब 40-50 परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। मध्य प्रदेश में भोपाल और पास के रायसेन जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है जहां कारोबारी घराने के कई बड़े प्रतिष्ठान हैं।

सूत्रों ने कहा कि कर विभाग कंपनी में कुछ विदेशी स्रोतों सहित धन के निवेश के आरोपों पर गौर कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग समूह की कंपनियों में कुछ कथित ‘‘बेनामी’’ निदेशकों के होने के आरोपों की भी जांच कर रहा है।

समूह का अपना ‘बॉटलिंग प्लांट’ (बोतल निर्माण एवं उसमें शराब भरने का कार्य करने के लिए संयंत्र) है और यह शराब पेय पदार्थों के निर्माण, विपणन, बॉटलिंग, लेबलिंग और वितरण में शामिल है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.