IND vs ENG 4th Test: भारतीय टेस्ट टीम से बुमराह रिलीज, राहुल रांची मैच से भी बाहर, BCCI ने की पुष्टि

IND vs ENG 4th Test Series: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया। जबकि सीनियर बल्लेबाज लोकेश राहुल शुक्रवार से रांची में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले चौथे मैच के लिए पूर्ण फिटनेस हासिल करने में नाकाम रहे।

जसप्रीत बुमराह को उनके कार्यभार प्रबंधन के तहत टीम से रिलीज किया गया है। वह तीन मैचों में 17 विकेट के साथ टेस्ट श्रृंखला (IND vs ENG 4th Test) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में अपने दम पर भारत को जीत दिलाई थी।

राहुल अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स (दाहिने जांघ की मांसपेशियों) में दर्द की शिकायत के बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे।

BCCI ने की पुष्टि

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG 4th Test) रांची में होने वाले चौथे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। मौजूदा श्रृंखला की अवधि और हाल के दिनों में उनके द्वारा खेली गई क्रिकेट मैचों की संख्या को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

इस बीच राहुल चौथे टेस्ट से भी बाहर रहेंगे। धर्मशाला में अंतिम टेस्ट मैच में उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर है। राजकोट में तीसरे टेस्ट (IND vs ENG 3th Test) के लिए टीम से रिलीज किए गए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार रांची में टीम से जुड़ गए हैं।

भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे

बता दें कि पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला (IND vs ENG Test Series) में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़ बनाई हुई है। पहला मैच इंग्लैंड ने तो दूसरे में भारत ने जीत दर्ज की।  तीसरे टेस्ट मैच को भारत ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।

चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

Also Read: India Test Debut Against England: 91 साल पहले हुआ था भारत का टेस्ट डेब्यू, कप्तान नायडू ने जगाई थी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.