IND Vs PAK: पल्लेकेले में हल्की बारिश हुई शुरू, मैच में देरी संभव

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी हुई है, जहाँ पल्लेकेले में टॉस से पहले हल्की बारिश शुरू हो गई है. बारिश के चलते मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। इसी बीच भारत और पाकिस्तान की टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी है, जहाँ बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हो सकता है।

बता दें कैंडी में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही थी और बादल भी छाए हुए थे, वहीं आज भी बारिश का अनुमान जताया गया है लेकिन इस समय मौसम साफ है और वहां धूप खिली हुई है। वहीं फैंस उम्मीद करेंगे कि बारिश मैच का मचा किरकिरा न करे, वहीं इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली और शाहीन शाह अफरीदी के बीच होने वाली जंग पर हैं।

जहाँ एक ओर विराट कोहली शानदार बल्लेबाज हैं तो वहीं अफरीदी की लहराती गेंदें किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने का दम रखती हैं और वह पहले भी कोहली को परेशान कर चुके हैं। बता दें भारत और पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले में है, वहीं यहां पर दोनों टीमों के बीच होने वाला ये पहला मैच होगा। वहीं भारत ने वैसे पल्लेकेले में 3 वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं और तीनों ही जीते हैं, मतलब उसकी जीत का प्रतिशत 100 फीसद रहा है।

एशिया कप 2023 में अब से कुछ घंटे बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी, जहाँ दो चिरप्रतिद्वन्दियों को बीच ये मुकाबला कैंडी में खेला जाएगा। वहीं साल 2019 में खेले वर्ल्ड कप मैच के बाद ये पहली बार है, जब वनडे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की टीम मैदान पर भिड़ती दिखेगी।

Also Read: IND Vs PAK: मुश्किल में न पड़ जाए महामुकाबला, आसमानी आफत डाल सकती है खलल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.