Lucknow Crime: मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर पर दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से है, जहाँ विनय श्रीवास्तव हत्याकांड मामले में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर पर आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। बता दें विकास की लाइसेंसी पिस्टल से उसके दोस्तों ने विनय को गोली मारी थी, वहीं विकास पर लाइसेंसी शस्त्र को रखने में लापरवाही और दुरुपयोग करने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर के अंदर भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वहीं जिस पिस्टल से विनय को गोली मारी गई उसका लाइसेंस विकास किशोर के नाम पर है। बता दें पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि हो गई है, विकास घटनास्थल पर नहीं थे लेकिन, पिस्टल बिस्तर पर तकिए के नीचे रखी थी।

जब विनय का आरोपियों से झगड़ा हुआ आसानी से पिस्टल अंकित को मिल गई। इससे स्पष्ट है कि विकास ने लाइसेंसी पिस्टल सुरक्षित स्थान पर नहीं रखी थी। जानकारी के अनुसार शस्त्रधारक की जिम्मेदारी है कि वह लाइसेंसी असलहा सुरक्षित स्थान पर रखें, जिससे उसका दुरुपयोग न हो सके। वहीं ऐसा करना आर्म्स एक्ट-30 के तहत आता है।

Also Read: Lucknow Crime: कौशल किशोर के घर में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.