Indonesia : भूस्खलन और बाढ़ से हुई भारी तबाही, 19 लोगों की हुई मौत

Indonesia News : इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर मूसलाधार बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लापता हैं। वहीं अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी, वहीं स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख डोनी युसरीजल ने कहा कि शुक्रवार देर रात कई टन मिट्टी, चट्टानें और उखड़े हुए पेड़ एक पहाड़ से लुढ़ककर एक नदी तक पहुंच गए।

वहीं उन्होंने कहा कि इसके बाद कई तट टूट गए और पश्चिम सुमात्रा प्रांत के पेसिसिर सेलातन जिले में पहाड़ी गांवों में बाढ़ आ गई, युसरीजल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस आपदा में मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। इसके साथ ही एजेंसी बे एक बयान में कहा कि अचानक आई बाढ़ से कम से कम दो ग्रामीण घायल हो गए और बचावकर्मी ऐसे सात लोगों की तलाश कर रहे हैं जो कथित तौर पर अब भी लापता हैं।

वहीं बयान में कहा गया कि बाढ़ और भूस्खलन के कारण 14 घर जमीदोंज हो गए, 80,000 से अधिक लोग अस्थायी सरकारी आश्रयों में चले गए जबकि पश्चिम सुमात्रा प्रांत के नौ जिलों और शहरों में लगभग 20,000 घरों की छत तक पानी भर गया है।

स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख डोनी युसरीज़ल ने कहा कि शुक्रवार देर रात टनों मिट्टी, चट्टानें और उखड़े हुए पेड़ एक पहाड़ से लुढ़ककर एक नदी तक पहुंच गए, जिसने अपने तटों को तोड़ दिया। युसरीजल ने कहा कि बचावकर्मियों ने शनिवार तक सबसे अधिक प्रभावित गांव कोटो इलेवन तारुसन से सात शव निकाले और दो पड़ोसी गांवों से तीन अन्य शव बरामद किए।

Also Read : Pakistan : जरदारी ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली, चीनी राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.