IPL 2024: आईपीएल को लेकर बड़ा अपडेट, इस तारीख से शुरू हो सकता है नया सीजन

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तैयारियां जोरों पर हैं। इस सीजन के टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है और अब तारीखों पर सबकी नजरें हैं।

BCCI ने अब तक इस बात की घोषणा नहीं की है कि आईपीएल का नया सीजन कब से कब तक आयोजित होगा। वहीं, महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए भी शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च को शुरू होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत फरवरी के अंत में हो सकती है। इस साल देश में आम चुनाव भी होने हैं। ऐसे में BCCI चाहता है कि आईपीएल के मैचों का टकराव चुनाव की तारीखों से नहीं हो। बीसीसीआई ने इस बात के संकेत दिए थे कि आम चुनावों की घोषणा के बाद आईपीएल का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। 2019 में आम चुनाव होने के बावजूद सभी मैच भारत में ही हुए थे। इस बार भी बोर्ड ऐसा ही चाहता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.