IPL 2024: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है वजह?

IPL 2024:  गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर यहां चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के लिए बुधवार को 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

आईपीएल के एक बयान में कहा गया कि आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में पहली हार का सामना करना पड़ा जब मंगलवार को यहां गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे 63 रन से हरा दिया। पहली बार किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर रहे गिल की अगुआई में टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच छह रन से जीता था।

शुभमन गिल ने कही ये बात

इस दौरान शुभमन गिल ने कहा कि जब वो बल्‍लेबाजी कर रहे थे, तब हमें मात दी। जब वो गेंदबाजी कर रहे थे, तो उनका क्रियान्‍वयन बिलकुल सटीक था। उन्होंने कहा कि हमने पावर प्‍ले में अच्‍छा स्‍कोर करने के लिए खुद को प्रोत्‍साहित किया। पारी लड़खड़ाई होने के बाद हम कुछ कर नहीं सके।

गुजरात टाइटंस को अपना अगला मुकाबला रविवार को अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। शुभमन ब्रिगेड की कोशिश सीएसके के हाथों मिली शर्मनाक शिकस्‍त को भूलकर जीत की पटरी पर लौटने की होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.