IPL Best Match Finisher: इन 5 टीमों के पास हैं सबसे बड़े मैच फिनिशर, आखिरी नाम है खास

IPL Best Match Finisher: IPL 2024 के इस 17वें सीजन में दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है. इस सीजन दो बार 250 से ज्यादा रन बन चुके हैं. वहीं, कई मैचों में 400 से ज्यादा रन बने हैं. कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी बैटिंग से अंसभव को भी संभव किया है. तो आज हम आपको इस सीजन के पांच बेस्ट फिनिशर के बारे में बताने जा रहे हैं. जोकि किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं…

1- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

IPL Best Match Finisher

आरसीबी के लिए इस सीजन सिर्फ दो बल्लेबाज ही लय में दिखे हैं. बतौर ओपनर विराट कोहली और निचले क्रम में दिनेश कार्तिक. कार्तिक इस सीजन अपनी पुरानी लय में दिख रहे हैं. कार्तिक ने 190.67 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. और एक मैच अपनी टीम को अकेले दम पर जिताया है. वहीं, मुंबई के खिलाफ कार्तिक ने तूफानी अर्धशतक जड़ा था.

2- सनराइजर्स हैदराबाद

IPL Best Match Finisher

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 193.75 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. क्लासेन अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की आन बान और शान हैं. वह अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. केकेआर के खिलाफ क्लासेन ने करीब 20 रन प्रति ओवर बनाकर पूरा मैच पलट दिया था.

3- कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL Best Match Finisher

आंद्रे रसेल के रूप में केकेआर के पास एक खूंखार मैच फिनिशर मौजूद है. रसेल ने इस सीजन 212.96 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. रसेल कई मौकों पर गेम चेंजर साबित हुए हैं. वह अकेले मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं.

4- गुजरात टाइटंस

IPL Best Match Finisher

गुजरात के लिए राहुल तेवतिया किसी वरदान से कम नहीं हैं. हर सीजन वह अपनी टीम को हारे हुए मैच जिताते हैं. इस सीजन भी तेवतिया पुरानी लय में दिख रहे हैं. तेवतिया ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अपने अंदाज में टीम को जीत दिलाई. वह किसी भी परिस्थिति में टीम को जीत दिला सकते हैं.

5- पंजाब किंग्स

IPL Best Match Finisher

इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह एक मैच फिनिशर बनकर उभरे हैं. गुजरात के खिलाफ शशांक ने अपनी टीम को लगभग हारी हुई बाजी जिताई थी. शशांक इस सीजन में 195.71 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ भी शशांक ने लगभग बाजी पलट दी थी, लेकिन उनकी टीम को दो रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: IPL Facts: इन 5 गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को किया है जीरो पर आउट, बुमराह का नाम नहीं है शामिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.